BusinessEntertainmentHealthInternationalLife StyleNationalPoliticsSports

यूक्रेन की सेना को अमेरिका देने जा रहा है अपनी घातक तोप M777

रूस के साथ पिछले 69 दिनों से भी पूरी दिलेरी के साथ युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन की सेना को अब अमेरिका ‘जंग का बादशाह’ कहे जाने वाली अपनी घातक तोप M777 दे रहा है। खबरों के मुताबिक अमेरिका यूक्रेन को कुल 90 M777 तोपें दे रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस अमेरिकी तोप के यूक्रेन की सेना में शामिल होने के बाद अब रूसी सेना को खुले में आना और ज्‍यादा मुश्किल हो जाएगा। यही नहीं, यूक्रेन की सेना इस तोप की मदद से रूस के कब्‍जा किए यूक्रेनी इलाके पर फिर से अपना नियंत्रण हासिल कर सकती है। भारतीय सेना भी चीन से निपटने के लिए इसी तोप का इस्‍तेमाल करती है।
अमेरिका के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक यूक्रेन को 155 एमएम की 70 M777 तोपों और 70 हजार गोलों की सप्‍लाई कर दी गई है। यूक्रेन के 200 सैनिकों को इन तोपों को चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके बाद 50 और यूक्रेनी सैनिकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यूक्रेन के तोपखाना रेजिमेंट के पहले जत्‍थे को कनाडा के सैनिक ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसके अलावा अमेरिका के राष्‍ट्रीय गार्ड भी इन तोपों को चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। ये राष्‍ट्रीय गार्ड रूस के हमले से पहले ही यूक्रेन में ट्रेनिंग को अंजाम दे रहे थे।
एम777 तोप के खिलाफ कोई बचाव नहीं
अब ये सैनिक जर्मनी में यूक्रेन के सैनिकों को ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं। ड्रोन और आधुनिक हथियारों के इस दौर में भी तोपें जंग में तबाही मचाने में एक बार फिर से कारगर साबित हुई हैं। साल 2017 में सीरिया के रक्‍का शहर में इस्‍लामिक स्‍टेट के खिलाफ अमेरिका के एक मरीन सैनिकों के दल ने एम777 तोप से इतने ज्‍यादा गोले दागे थे कि उनकी दो तोपों की बैरल ही जल गई थी। अमेरिका के मरीन कर्नल और शोधकर्ता जेम्‍स डब्‍ल्‍यू फ्रे का कहना है कि हम तोप को हमेशा से ही ‘जंग का बादशाह’ कहते आए हैं। नेपोल‍ियन बोनापार्ट के समय से लेकर अभी तक एक बार फायरिंग शुरू होने के बाद तोप के खिलाफ कोई बचाव नहीं है।
फ्रे ने कहा कि तोपों का एक फायदा यह भी है कि इसे हर समय और हर मौसम में दागा जा सकता है। इन तोपों की मदद से यूक्रेनी सेना रूसी हमले की क्षमता को कमजोर कर सकती है। उन्‍होंने कहा कि इस समय यूक्रेन की जमीन कीचड़ से भरी हुई है और रूसी सेना आगे बढ़ने के लिए सड़कों का ही इस्‍तेमाल करेगी। यूक्रेन की सेना ड्रोन और अन्‍य निगरानी हथियारों की मदद से रूसी सैनिकों की हलचल की निगरानी कर सकती है और जब जरूरत हो वहां पर तोपों की मदद से जोरदार बमबारी कर सकती है।
भारतीय सेना ने भी 5 हजार करोड़ रुपये में 145 गन खरीदीं
एम777 तोप की जोरदार ताकत को देखते हुए ही भारतीय सेना ने भी 5 हजार करोड़ रुपये में 145 गन के ऑर्डर अमेरिका को दिया था। 30 किमी की मारक क्षमता वाली तीन M-777 रेजिमेंट को चीन के साथ लगती एलएसी पर तैनात किया गया है। चीन बॉर्डर पर तोपों की तैनाती बढ़ाने की भी तैयारी है। इसकी खासियत यह है कि चिनूक हेलिकॉप्टर से इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button